नोएडा के इन बड़े पार्कों में सैर सपाटा करने वालों को मिलेगा लजीज खाना, अच्छे रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया खुलेंगे, स्कीम लॉन्च

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image |



नोएडा शहर के बड़े पार्कों में सौर सपाटा करने वालों का ख्याल रखने के लिए विकास प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है। शहर के बड़े पार्कों जैसे- बायोडाइवर्सिटी, औषधि वन, एक्सप्रेस व्यू और शहीद भगत सिंह पार्क में आने वाले लोगों के खानपान के लिए भी इंतजाम होगा। लोग सैर करने के साथ-साथ मौजमस्ती भी कर सकेंगे। इसके लिए इन पार्कों में नोएडा प्राधिकरण ने रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा और क्योस्क खुलवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए योजना लांच कर दी गई है। किराए पर दुकान लेने वालों को 10 दिसंबर को ऑनलाइन बोली लगानी होगी।

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश ने बताया कि आवंटन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए आवेदनकर्ता ऑनलाइन 2 हजार रुपए जमा कर ब्रोशर ले सकते हैं। ब्रोशर नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। ईएमडी शुल्क तीन दिसंबर तक जमा किया जा सकता है। संबंधित कागजात पांच दिसंबर की शाम पांच बजे तक जमा किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं को 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन बोली लगानी होगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले आवेदनकर्ता को रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा और क्योस्क को किराए पर आवंटित किया जाएगा। 

ओएसडी ने बताया कि इस योजना में जिन पार्कों को शामिल किया गया है उनमें बायोडाइवर्सिटी पार्क, औषधि पार्क, एक्सप्रेस व्यू पार्क और शहीद भगत सिंह पार्क शामिल हैं। आपको बता दें कि सेक्टर-91 में स्थित बायोडाइवर्सिटी पार्क में 62.175 वर्ग मीटर के 4 क्योस्क, सेक्टर-91 में ही स्थित औषधि पार्क में 230 वर्ग मीटर में फूड प्लाजा (हाल-किचन), सेक्टर-39 में स्थित एक्सप्रेस व्यू पार्क में 93.09 वर्गमीटर में किचन सहित रेस्टोरेंट और सेक्टर-150 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में 828.20 वर्गमीटर का रेस्टोरेंट शामिल हैं। इनको किराए पर देने से प्रत्येक महीने लाखों रुपए का राजस्व प्राधिकरण को मिलेगा। दूसरी ओर इन पार्कों में घूमने आने वाले लोगों को खाने-पीने की सुविधाएं मिलेंगी। प्राधिकरण का मानना है कि इससे शहर के बड़े पार्कों में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। लोग ज्यादा से ज्यादा समय पार्क में बिता सकेंगे।

अन्य खबरें