Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
थाना बादलपुर क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में एक व्यापारी के साथ शुक्रवार की रात को कथित रूप से मारपीट करने के मामले में पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय हरीश चंदर ने चौकी प्रभारी तथा दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस को शुक्रवार को एक महिला ने सूचना दी थी, कि उसके साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर धूम मानिकपुर के चौकी प्रभारी तथा दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। चंदर ने बताया कि उन लोगों ने महिला से मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, तथा उसके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
उन्होंने बताया कि जांच में वीडियो सही पाया गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी व दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है जिसका नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं।
BIG BREAKING : किसानों को रिहा करने के लिए पुलिस को दिया एक घंटे का वक्त, इसके बाद आगे बात होगी
ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगर किसान आंदोलन : पुलिस के रोके जाने पर थाने में डाला डेरा, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे
ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा महापंचायत में पहुंचे : किसान आंदोलन होगा तेज, राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से माहौल गरमाया
ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
ग्रेटर नोएडा