Tricity Today | निर्भया के दोषी
निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली कोर्ट ने चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी है। 17 फरवरी को चारों आरोपियों के लिए नया डेथ वारंट जारी हो गया है। जिसके मुताबिक चारों आरोपियों को 3 मार्च की सुबह फांसी दी जाएगी। इससे पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने आरोपियों को उनके परिवार से मिलने का मौका दिया है।
यह फरमान तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया के आरोपियों को लिखित रूप में दिया है। जिससे वह 3 फरवरी से पहले अपने परिवार से मिल सकते हैं। हालांकि आरोपी मुकेश और पवन अपने परिवार से अंतिम मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन आरोपी अक्षय और विनय अंतिम मुलाकात नहीं कर पाए हैं। इसलिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें मौका दिया है। आपको बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन 3 फरवरी की सुबह चारों आरोपियों को फांसी की सजा देगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने दो जल्लाद की व्यवस्था भी कर ली है।
दिल्ली में इमरान हुसैन ने की बैठक : प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड होंगे जारी, बोले- सबको मिलेगा हक
दिल्ली-एनसीआरएनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआर