Google Image | Kalanidhi Naithani IPS
गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया और फिर बिना कार्रवाई किए उसे छोड़ दिया गया। इस मामले को गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गम्भीरता से लिया और ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद्र राणा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, एसएसपी ने वाहन चोर की मदद करने वाले लाइन हाजिर चल रहे सिपाही सतबीर सिंह को निलंबित कर दिया है। लाइन हाजिर किए गए थाना प्रभारी रमेश चंद्र राणा के खिलाफ जांच एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन को सौंपी गई है।
एसएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले को रंगे हाथ पकड़ा था, लेकिन बिना कार्रवाई के ही उसे छोड़ दिया है। अब मुरादनगर के थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह को ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि, कविनगर थाने में अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमित कुमार को मुरादनगर थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि वाहन चोर की मदद करने के आरोप में सिपाही सतबीर सिंह को निलंबित किया गया है। जांच में पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपित सिपाही को पूर्व में लाइन हाजिर किया गया था।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सिपाही सतबीर सिंह इंदिरापुरम थाने में तैनात था। उन्हें शिकायत मिली कि सिपाही अलीगढ़ जनपद के टप्पल क्षेत्र के गांव बुड़ाका निवासी वाहन चोर सुशील की मदद करता है। चोरी के बाद वह उसे बचा लेता था। पुलिस की कार्रवाई करने की उसे सूचना देता था। शिकायत के अधार पर जिले के 20 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सिपाही सतबीर को भी लाइन हाजिर किया गया था। सिपाही के खिलाफ जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने पर सिपाही सतबीर सिंह को निलंबित किया गया है। एसएसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार, कामकाज में लापरवाही और अपराधियों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादसनसनीखेज खबर : गाजियाबाद की महिला को लखनऊ पुलिस ने कैसे बचाया, जानें कैसे खुली सरकारी दावों की पोल
गाजियाबाद