चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, दो को गोली लगी, मुकदमे इतने कि लिस्ट बनाने में पुलिस को लगा पूरा दिन

नोएडा | 5 साल पहले | Agency

Tricity Today | गोली लगने के बाद दोनों लुटेरों को लेकर जाते हुए पुलिस वाले



नोएडा में सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन से सोने की चेल लूटकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाशों को गोलियां लगी हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और सोने की चेन बरामद कर ली है। इन दोनों बदमाशों की शिनाख्त होने के बाद पुलिस के छक्के छूट गए। दोनों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ में इतने सारे मुकदमे दर्ज हैं कि पुलिस को लिस्ट बनाने में पूरा दिन लग गया।

आनंद कुमार ने 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी कि सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से दो अपाचे बाइक सवारों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली है। सेक्टर-49 थाने की पुलिस तत्काल बदमाशों की घेराबंदी की। सेक्टर-117 में बदमाश और पुलिस आमने-सामने आ गए। बदमाशों ने पुलिस फायरिंग की। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई।

पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया कि दोनों बदमाश हसनैन पुत्र असलम और रिजवान पुत्र अशफाक हैं। ये दोनों धौलाना (हापुड़) के पिपलेड़ा के रहने वाले हैं। दोनों को पैर में गोली लगी हैं। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से सफेद रंग की एक अपाचे मोटर साइकिल और 315 बोर की दो कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई हैं। इनके पास से पुलिस को 8 गोलियां मिली हैं।

गिरफ्तार लुटेरों का विवरण

  1. हसनैन पुत्र असलम निवासी पिपलेड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़।
  2. रिजवान पुत्र अशफाक निवासी पिपलेड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़।

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त हसनैन पुत्र असलम

  1. मुकदमा अपराध संख्या 244/20 धारा 392/411 आईपीसी, थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  2. मुकदमा अपराध संख्या 245/20 धारा 307 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  3. मुकदमा अपराध संख्या 246/20 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  4. मुकदमा अपराध संख्या 1204/19 धारा 392/411 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  5. मुकदमा अपराध संख्या 1362/19 धारा 392/411 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  6. मुकदमा अपराध संख्या 1364/20 धारा 392/411 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  7. मुकदमा अपराध संख्या 110/15 धारा 342/395 आईपीसी थाना मसूरी गाजियाबाद।
  8. मुकदमा अपराध संख्या 99/15 धारा 342/395 आईपीसी थाना मसूरी गाजियाबाद।
  9. मुकदमा अपराध संख्या 333/17 धारा 380/411 आईपीसी थाना मसूरी गाजियाबाद।
  10. मुकदमा अपराध संख्या 1109/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना मसूरी गाजियाबाद।
  11. मुकदमा अपराध संख्या 921/15 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना सिहानी गेट गाजियाबाद।
  12. मुकदमा अपराध संख्या 191/16 धारा 392/411 आईपीसी थाना सि0ला0 मेरठ।
  13. मुकदमा अपराध संख्या 451/16 धारा 323/394 आईपीसी थाना सदर बाजार मेरठ।
  14. मुकदमा अपराध संख्या 106/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना रोहटा मेरठ।
  15. मुकदमा अपराध संख्या 104/18 धारा 307 आईपीसी थाना रोहटा मेरठ।
  16. मुकदमा अपराध संख्या 54/18 धारा 392/411 आईपीसी थाना रोहटा मेरठ।
  17. मुकदमा अपराध संख्या 177/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रोहटा मेरठ।
  18. मुकदमा अपराध संख्या 662/18 धारा 380/411 आईपीसी थाना पिलखुवा हापुड़।
  19. मुकदमा अपराध संख्या 595/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना पिलखुवा हापुड़।
  20. मुकदमा अपराध संख्या 270/17 धारा 379/411 आईपीसी पिलखुवा हापुड़।

अभियुक्त रिजवान पुत्र अशफाक

  1. मुकदमा अपराध संख्या 244/20 धारा 392/411 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  2. मुकदमा अपराध संख्या 245/20 धारा 307 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  3. मुकदमा अपराध संख्या 247/20 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  4. मुकदमा अपराध संख्या 1204/19 धारा 392/411 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  5. मुकदमा अपराध संख्या 1362/19 धारा 392/411 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  6. मुकदमा अपराध संख्या 1364/20 धारा 392/411 आईपीसी थाना सेक्टर-49 नोएडा।
  7. मुकदमा अपराध संख्या 662/18 धारा 380/411 आईपीसी थाना पिलखुवा हापुड़।
  8. मुकदमा अपराध संख्या 595/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना पिलखुवा हापुड़।
  9. मुकदमा अपराध संख्या 270/17 धारा 379/411 आईपीसी पिलखुवा हापुड़।
  10. मुकदमा अपराध संख्या 107/18 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना रोहटा मेरठ।
  11. मुकदमा अपराध संख्या 104/18 धारा 307 आईपीसी थाना रोहटा मेरठ।
  12. मुकदमा अपराध संख्या 54/18 धारा 392/411 आईपीसी थाना रोहटा मेरठ।

अन्य खबरें