नोएडा: रिश्वत लेने के आरोप में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दो अफसर सस्पेंड

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा के सेक्टर 24 स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने दो अधिकारियों को सोमवार को निलंबित कर दिया। इससे पहले बृहस्पतिवार को इन दोनों को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आयुक्त ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 

कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन (ईपीएफओ) के आयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईपीएफओ कार्यालय में तैनात लेखा अधिकारी नरेंद्र कुमार व प्रवर्तन अधिकारी बृजेश रंजन झा को गिरफ्तार किया था। 

उन्होंने बताया कि सीबीआई द्वारा की गयी प्राथमिकी की प्रति सोमवार को विभाग को उपलब्ध कराई गई जिसके आधार पर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि प्राथमीकि और निलंबन की कॉपी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मुख्यालय को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले की विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

अन्य खबरें