Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक्सप्रेसवे पुल से पहले दुहाई के पास गुरुवार सुबह साढे 7 बजे के आसपास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर में मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। जबकि दो माह के बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाजियाबाद के महरौली निवासी गौरव परिवार सहित रहते है। बुधवार को वह अपनी मां राजवीरी (47) ,पत्नी शीतल और दो माह के पुत्र धैर्य के साथ कार से एक शादी समारोह में शामिल होने मेरठ गए थे। शादी समारोह कार्यक्र समाप्त होने के बाद वह वापस गाजियबाद आने के लिए मेरठ से निकल थे।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह साढे तीन बजे के आसपास जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पुल से पहले पहुंचा तो आगे निकलने की होड में एक अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ने कई पलटी खाई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी लोगों को निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने राजवीरी को मृत घोषित कर दिया ,जबकि गौरव शीतल व धैर्य की हालात गंभीर होने पर उन्हें गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने सडक़ से कार केा हटाकर यातायात भी सुचारु कराया। थानाप्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
गाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादसनसनीखेज खबर : गाजियाबाद की महिला को लखनऊ पुलिस ने कैसे बचाया, जानें कैसे खुली सरकारी दावों की पोल
गाजियाबाद