Tricity Today | Noida
लॉकडाउन के कारण धीरे-धीरे परेशानी बढ़ने लगी हैं। बुधवार की रात जिला प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 हॉट स्पॉट को सील कर दिया है। इन 22 आवासीय क्षेत्रों के लिए प्रशासन ने फल, सब्जी, दूध और दवाओं के लिए वेंडर नियुक्त किए हैं। दिनभर शिकायत मिलीं कि वेंडर डिलीवरी नहीं कर रहे हैं। कोई फोन नहीं उठा रहा है। ज्यादातर के फोन स्विच ऑफ हैं। ट्राईसिटी टुडे ने गुरुवार को दोपहर बाद इन नम्बरों पर कॉल करके देखा। वाकई कई नम्बर स्विच ऑफ जा रहे हैं। शहर के बाकी हिस्सों में भी लोगों को परेशानी हो रही हैं।
नौ हॉट स्पॉट में वेंडरों के नम्बर बन्द मिले हैं। 3 विक्रेताओं ने फोन उठाकर बताया कि डिलीवरी का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक है। कई वेंडर ने बताया कि सुबह 9 बजे से डिलीवरी शुरू करेंगे। गुरुवार को पहले दिन ऐसी ही उहापोह की स्थिति बनी रही। इसके अलावा शहर के बाकी हिस्सों से भी परेशानियों की जानकारी मिल रही है।
नोएडा सेक्टर-51 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव संजीव सिंह ने बताया कि हमारे सेक्टर में D-82 कर्नल हरेंद्र सिंह ने सूचित किया कि बेसिक चीजें जैसे दूध, दही, ब्रेड, दवाइयां, फल और सब्जियां कुछ भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्राधिकरण द्वारा दी गई लिस्ट में सभी को कॉल कर लिया गया है परंतु कोई मदद नहीं मिल पा रही है।
सेक्टर-51 की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के सीनियर अधिकारियों को यह सूचना दी गई। फल, सब्जी, राशन का सामान और दवाइयां इत्यादि में से कुछ भी सामान सेक्टर-51 के ब्लॉक सी, डी, ई और एफ में डिलीवर नहीं हो पा रहा है। प्राधिकरण की लिस्ट में सभी लोगों ने समान डिलीवरी के लिए बिल्कुल मना कर दिया है।
संजीव सिंह ने कहा, हमने प्राधिकरण से मांग की कि सेक्टर-51 के ब्लॉक सी, डी, ई, एफ के लिए केमिस्ट, फल, सब्जी और दूध के लिए किसी ऐसी एजेंसी को नियुक्त किया जाए, जो कि रेजिडेंट को घर बैठे सामान उपलब्ध करवा सकें और सेक्टर 51 के निवासी लोक डाउन का पूरी तरह पालन कर सकें ।
मनीष बवेजा सेक्टर-51 के F-28 में रहते हैं। उन्होंने आरडब्लूए को सूचित किया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित लिस्ट में कोई भी व्यक्ति कोई भी सामान जैसे दवाई, फल, दूध, दही या कुछ भी जरूरत का सामान डिलीवरी करने से मना कर रहे हैं। निशा मिश्रा F-43 की निवासी ने सूचित किया कि दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जो बहुत ही जरूरी हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी यह दिक्कतें हो रही हैं। गौर सिटी में होम डिलीवरी नहीं हो रही है। प्राधिकरण ने मिल्क बास्केट को होम डिलीवरी की जिम्मेदारी दी है। लेकिन कोई होम डिलीवरी नहीं की जा रही है। गौर सिटी के निवासी रमन तिवारी ने बताया कि उन्होंने फोन कॉल करके सामान की होम डिलीवरी मांगी थी। कस्टमर केयर ने बता दिया कि वह गौर सिटी में होम डिलीवरी नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को दिनभर यह स्थिति बनी रही और लोग परेशान होकर घूमते रहे।
गौर सिटी 4th एवेन्यू में रहने वाले अजय गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों ने लॉकडाउन का अच्छी तरह पालन किया, उन्हें अब बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सुबह दूध नहीं मिला, ब्रेड नहीं मिली, अंडे नहीं मिले। दोपहर में सब्जियां नहीं मिली। शाम को भी दूध लेने का प्रयास किया, होम डिलीवरी नहीं की गई। मिल्क बास्केट के कस्टमर केयर पर बात की तो उन्होंने बताया कि आपकी सोसाइटी में होम डिलीवरी नहीं कर पाएंगे। प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए नंबरों पर कॉल की गई। ज्यादातर स्विच ऑफ आ रहे हैं। जिन पर बेल जा रही है, उन्हें कोई उठा नहीं रहा है।
अजय गुप्ता का कहना है कि बुधवार की शाम सरकार की तरफ से लॉक डाउन का ऐलान होने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई थी। हम लोग उन्हें मूर्ख बता रहे थे। लेकिन आज जिस तरह हमें परेशानी का सामना करना पड़ा है, उससे लगता है कि हम मूर्ख हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपील की थी कि सारा सामान आपको आपके घर मिलेगा लेकिन कुछ भी होम डिलीवरी नहीं की जा रही है।