Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा में ठगों ने एक युवक के दोस्त के नाम से फर्जी व्हाटसअप मैसेज भेजकर रुपए की मांग की। पीडि़त युवक ने बताए गए खातों में डेढ लाख रुपए भेज दिए। बाद में पता चला कि उसके दोस्त ने रुपए नही मंगवाए थे। ठगी की जानकारी होने पर पीडि़त ने थाना सेक्टर 39 में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सेक्टर-45 निवासी अंशुल कुछ दिनों पहले उनके व्हाटसअप नंबर पर उनके दोस्त संदीप के नाम से मैसेज मिला। मैसेज पर संदीप का ही प्रोफाइल फोटो लगा था। आरोपी ने दोस्त संदीप के नाम से आपातकालीन स्थिति के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी। जिस पर उन्होने बताए गए खाते में तीन बार में डेढ़ लाख रुपए भेज दिए। उसी रात को फिर से मैसेज मिला और रुपए की मांग की गई तो उन्हे शक हुआ। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके दोस्त ने रुपए नही मांगे थे। ठगी की जानकारी होने की शिकायत पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।