नोएडा प्राधिकरण के कार्यों से परेशान होकर ग्रामीणों ने की बैठक, प्राधिकरण का जमकर विरोध

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Social Media | नोएडा प्राधिकरण के कार्यों से परेशान होकर ग्रामीणों ने की बैठक



नोएडा के गांव बरौला में विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में सेक्टर से जुड़े पुराने रास्तों को बंद करने का विरोध किया गया। ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है।

बैठक में प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि सेक्टर 49 बरौला में भी गांव से जुड़े सेक्टर के रास्ते को बंद कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण ने साजिश के तहत ये रास्ता बंद कराया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने हमारे बुजुर्गों से जमीन लेते समय यह वादा किया था सेक्टर और गांव का विकास एक ही तरह किया जाएगा। लेकिन आज गांव मे नाम मात्र के लिए सुविधाएं है। गांव विकास में बहुत पिछड़ गए हैं। इस समय कोरोना महामारी संकट की वजह से वे लोग शांत बैठे हुए हैं। 

बैठक में तुलसी उपाध्याय, राजेन्द्र पटवारी, ओमी नागर, ब्रहमपाल ठेकेदार, सुखबीर नेताजी, रमेश एडवोकेट, चौ रगबर सिंह , जिले सिंह ,अजीपाल नागर, सत्येन्द्र मास्टर, राजबीर सिंह, मुनिपाल बैसोया, राज सिंह, कृपाल सिंह योगेन्द्र चौधरी जितेंद्र एडवोकेट, प्रवीन बैसोया आदि मौजूद रहे।  

अन्य खबरें