कई सालों के बाद हमने ऐसा बजट देखा है: आरके अरोरा

नोएडा | 4 साल पहले | Agency

Tricity Today | आरके अरोरा



इस बजट को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदें रियल एस्टेट सेक्टर को थीं। रियल एस्टेट सेक्टर ने बजट पर अच्छर प्रतिक्रिया दी हैं। रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा ने कहा कि कई सालों के बाद हमने ऐसा बजट देखा है। हम इसका स्वागत करते हैं। वित्त मंत्री ने किसी न किसी तरह लगभग हर भारतीय के जीवन में सुधार लाने का प्रयास किया है।

आरके अरोरा ने कहा, अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए टैक्स होलिडे में डेवलेपर के लिए एक साल और बढ़ाना अच्छा कदम है। यह दमदार बजट है। इसके साथ ही इनकम टैक्स में छूट देने से रियल स्टेट सेक्टर को फायदा होगा। लोग अपनी बचत को प्रापर्टी खरीदने में इनवेसट करेंगे। इससे देश की इकोनॉमी भी सुधरेगी। आरके अरोरा ने कहा कि निस्संदेह यह बजट आम आदमी को फायदा पहुंचाने वाला है। इससे ठहरे पड़े रियल एस्टेट सेक्टर को गति मिलने की उम्मीद जगी है।

अन्य खबरें