Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती ने एक युवक पर कोर्ट मैरिज के बाद भी अपने घर ना ले जाने का आरोप लगाया है। जब पुलिस से शिकायत की गई तो दोनों के बीच समझौता हो गया और युवक साथ ले जाने के लिए राजी हो गया। आरोप है कि इसके बाद भी युवक उसे अपने साथ नहीं ले गया। बाद में युवती ने ट्विटर के माध्यम से इसकी शिकायत नोएडा पुलिस से की है।
कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। ट्वीट किए गए एक शिकायती पत्र के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने फरवरी 2020 को एक युवक से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद युवक उसे अपने साथ नहीं ले गया और बोला कि परिवार के सभी लोगों को बता करने के बाद ले जाएगा। आरोप है कि इसके कुछ दिन बाद वह दहेज की बात करने लगा। युवती ने 8 मई को इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवक को बुलाया और दोनों के बीच समझौता कराया। युवक ने पुलिस के सामने उसे अपने साथ ले जाने की बात कही मगर वह उसे अपने साथ नहीं ले गया।
इसकी शिकायत पुलिस को ट्विटर से दी। जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को जांच करने के लिए कहा गया है।