BIG NEWS: आम्रपाली की 3 परियोजनाओं पर काम शुरू, अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए आवेदन मांगे

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



आम्रपाली की अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम तेज हो गया है। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए विकासकर्ताओं (ठेकेदारों) से आवेदन मांगे गए हैं। ठेकेदार 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आने के बाद इन पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) ने 3 परियोजनाओं पर काम शुरू करवा दिया है।

आम्रपाली की 5 अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 4,021 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनबीसीसी इन परियोजनाओं को पूरा करने में लगा हुआ है। इसके लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। बताया जाता है कि ड्रीम वैली और ड्रीम वैली फेज-2 परियोजना को पूरा कराने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई रखी गई है। ड्रीम वैली पर 251.10 करोड़ रुपये और ड्रीम वैली फेज-2 पर 1,375.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पांचों परियोजनाओं को 4,021.12 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 

सेंचुरियन पार्क स्थित टेरेस होम और ट्रॉपिकल गार्डन में अधूरा कार्य पूरा करवाने के लिए 5 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। इस पर 691.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लेजर वैली परियोजना की आदर्श आवास योजना पर 576.86 करोड़ रुपये और वैरोना हाइट्स पर 1126.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों के लिए भी पांच अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।

इन परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है
इनके अलावा सेंचुरियन पार्क की ओ-2 वैली, लेजर वैली में विला और ड्रीम वैली के विला पर काम शुरू हो गया है। इन पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। आम्रपाली की सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 6054.29 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

अन्य खबरें