Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक से पैसे निकालने की लिमिट तय कर दी। इसके बाद गुरुवार रात से ही अकाउंट होल्डर्स एटीएम के सामने लाइनें लगाने पहुंच गए। हालात यह हो गए कि एटीएम में कैश खत्म होने लगा और शुक्रवार सुबह भी लोग एटीएम के बाहर खड़े मिले।
राजनगर स्थित यश बैंक के बाहर खाताधारकों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन भी किया। बता दें कि यस बैंक के ग्राहकों की मुसीबत इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि उन्हें इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम के जरिये ट्रांजैक्शन करने में भी असुविधा झेलनी पड़ी। गाजियाबाद में यस बैंक की ब्रांच और एटीएम पर शुक्रवार सुबह लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं। होली से ठीक पहले इस तरह की लिमिट के कारण लोग बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि बिना किसी जानकारी के लिमिट लगाए जाने से अचानक एटीएम के बाहर भीड़ हो गई है और कैश खत्म होने लगा है।
इस बारे में जानकारी मिलने के साथ ही लोग एटीएम पर पहुंचे तो देर रात से ही एटीएम के शटर गिरे हुए थे। रिहायशी इलाके में एक एटीएम से कैश निकल रहा था लेकिन वहां लंबी कतार लगी हुई थी। जानकारों की मानें तो एसबीआई, यस बैंक को बेल आउट करने को तैयार है। उसके बाद आरबीआई और सरकार की तरफ से यस बैंक को लेकर यह फैसला तब आया।
गाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद