Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। हमलावर ने शव को फलैदा गांव के समीप नहर की पटरी पर फेंक गए है। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ईंट से कुचला गया है। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।
शुक्रवार की रात घर से लापता हुआ
परिजनों ने बताया प्रवीण शुक्रवार की रात अचानक घर से गायब हो गया था। उन्होंने उसे इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार की दोपहर युवक का शव गांव के समीप नहर की पटरी के किनारे पड़ा मिला। युवक गांव में खेती बाड़ी करता था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हत्या का कारण और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के फलैदा गांव में प्रवीण परिवार के साथ रहता था। शनिवार की दोपहर परवीन की हत्या कर दी गई। हमलावर उसका शव नहर की पटरी के समीप फेंक कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ईट से कुचला गया है। ग्रामीणों ने नहर किनारे युवक का शव पड़ा देखा तो उसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
BIG BREAKING : किसानों को रिहा करने के लिए पुलिस को दिया एक घंटे का वक्त, इसके बाद आगे बात होगी
ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगर किसान आंदोलन : पुलिस के रोके जाने पर थाने में डाला डेरा, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे
ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा महापंचायत में पहुंचे : किसान आंदोलन होगा तेज, राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से माहौल गरमाया
ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
ग्रेटर नोएडा