बड़ी खबर : नोएडा में 10 साल पुरानी मांग हुई पूरी, लेकिन निवासी फायदा लेने से पीछे हटे, जानिए क्यों

नोएडा | 3 साल पहले | Rupal Rathi

Tricity Today | Symbolic Photo



Noida News : बिल्डर सोसाइटी में विद्युत विभाग ने मल्टीपल कनेक्शन की योजना शुरू की थी, लेकिन अब यह योजना असफल होती दिखाई दे रही है। विद्युत विभाग ने 4 सोसायटी में मल्टीपल कनेक्शन देने शुरू किया किया था, जिसमें से 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने भी मल्टीपल नहीं लिया है। जिस वजह से अब एजेंसी बाकी सोसाइटियों में मल्टीपल कनेक्शन के लिए ढांचा तैयार करने से पीछे हट रही है। सोसाइटियों में रहने वाले निवासियों  की मांग पर ही मल्टीपल कलेक्शन की योजना शुरू की गई थी, लेकिन अब अधिकतर उपभोक्ता मल्टीपल कलेक्शन नहीं ले रहे हैं। 

मल्टीपल कनेक्शन की योजना पड़ी सुस्त 
अगस्त 2018 में विद्युत निगम द्वारा मल्टीपल कनेक्शन योजना को लागू किया गया था। इस योजना में कई बार बदलाव करने के बाद कनेक्शन देने शुरू किए गए। शहर में स्थित 100 से अधिक से सोसाइटियों में मल्टीपल कलेक्शन लगाने का लक्ष्य विद्युत निगम द्वारा तैयार किया गया था। जिसके लिए तत्कालीन अधिशासी अभियंता प्रथम सचिन कुमार की देखरेख में सेवन-एक्स सोसाइटियों में कनेक्शन देने शुरू कर दिए गए। सेक्टर-77 सिविटेक समेत 4 अन्य सोसाइटी में एजेंसी ने कनेक्शन लगाने शुरू कर दिए, लेकिन कुछ समय बाद सचिन कुमार का गाजियाबाद में तबादला हो गया। जिसके बाद भी कनेक्शन लगाने बंद नहीं किए गए। यह प्रक्रिया उसी प्रकार से चलती रही। बिल्डर सोसाइटियों में लोगों की रुचि कम होने की वजह से मल्टीपल कनेक्शन की योजना सुस्त पड़ गई। मल्टीपल कनेक्शन के लिए लोगों को 20 हजार 500 रुपए भी जमा कराने होंगे। जबकि, बिल्डर सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे बिल्डर को कनेक्शन के लिए पहले ही पैसे दे चुके हैं। 

4 सोसाइटियों से की शुरुआत
विद्युत निगम मुख्य अभियंता रियान सिंह ने बताया कि सभी बिल्डर सोसायटी में मल्टीपल कनेक्शन लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल 4 सोसाइटियों में कनेक्शन दिए जा रहे हैं, लोगों के कम रुचि के वजह से अधिक लोग मल्टीपल कनेक्शन की योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। 

लोगों की गुहार पर ही शुरू हुई थी यह योजना 
10 साल पहले बिल्डर सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने मल्टीपल कनेक्शन की मांग की थी। यह मांग लोगों ने बिल्डर के मनमानी वसूली और बाकी परेशानियों छुटकारा पाने के लिए की थी। बिल्डर सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पावर कॉल कनेक्शन के अधिकारियों से सीधी बिजली कनेक्शन पाने की गुहार लगाई थी। जिसके लिए लोगों ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की सिफारिश पर विद्युत नियामक आयोग ने लोगों की समस्या को देखते हुए बोर्ड में प्रस्ताव को रखा। जिस पर अगस्त 2018 में स्वीकृत मिलने के बाद मल्टीपल कनेक्शन लगने का रास्ता साफ हो गया। 

इन सोसाइटी में लगने थे कनेक्शन 
सेक्टर-75 की एम्स मैक्स गार्डेनिया, एक्स प्रमोटर्स, मैक्स बिल्स, एपेक्स, सेक्टर-78 सुनसाइन, सेक्टर-77 की सीटेक सोसाइटी, सेक्टर-79 की गौड संस, सेक्टर-78 अंतरिक्ष, दा हाईड पार्क, सेक्टर-74 सुपरटेक कैपटाउन में विद्युत निगम की ओर से बिजली के मल्टीपल कनेक्शन दिए जाने थे।

अन्य खबरें