नोएडा शहर के लिए बड़ी खबर है। अथॉरिटी (Noida Authority) ने बुधवार को 14 कम्पनियों को जमीन आवंटित की है। इसमें अडानी ग्रुप (Adani Group) भी शामिल है। अडानी समूह शहर में देश का सबसे बड़ा डाटा हब सेंटर का निर्माण करेगा। कम्पनी ने सेक्टर-80 में 39,146 वर्गमीटर जमीन खरीदी है। करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से यह डाटा सेंटर हब बनाएगी। नोएडा प्राधिकरण को 344 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। ये 13 कम्पनियां करीब 50 हजार लोगों को रोजगार देंगी। शहर में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इनमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाशिंग मशीन बनाने वाली कम्पनियां भी शामिल हैं।
नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि राज्य में औद्योगिकीकरण को गति देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 4,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड आवंटन की योजना 1 फरवरी, 2021 को घोषित की थी। इस योजना के प्रथम चरण में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी थी। योजना में विभिन्न क्षेत्रफल और श्रेणियों में भूखंड लेने के लिए 66 आवेदन मिले। इनमें से एक आवेदन त्रुटियों के कारण रद्द कर दिया गया है। बाकी 65 आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के पश्चात 25 और 26 मार्च को नोएडा अथॉरिटी में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। सीईओ ने बताया कि साक्षात्कार को निर्धारित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर आवंटन समिति ने प्रत्येक आवेदक को अंक दिए। इस तरह कुल 13 आवेदकों को पात्र मानते हुए भूखंड आवंटन की संस्तुति दी है।
अडानी इंटरप्राइजेज को 39,148 वर्ग मीटर जमीन मिली
इस भूखंड आवंटन के तहत मल्टीनेशनल कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 39,148 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन हासिल किया है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि यह विश्व की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। यह कंपनी नोएडा में डाटा सेंटर स्थापित करेगी। जिससे रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे। कंपनी 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह परियोजना सुपर मेगा श्रेणी में शामिल है। इस भूखंड के आवंटन से नोएडा प्राधिकरण को 71 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
डिक्सन टेक्नोलॉजी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कारखाना लगाएगी
नोएडा अथॉरिटी ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड को भूखंड आवंटन किया है। इस जमीन पर डिक्शन टेक्नोलॉजीज मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण करेगी। इस परियोजना में 270 करोड़ रुपए का निवेश होगा। जिसके जरिए करीब 9,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कंपनी को नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-151 में 21,000 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया है। आपको बता ग्रेटर नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कारखाना सैमसंग कंपनी ने स्थापित किया है। पिछले 5 वर्षों के दौरान देशभर में सबसे ज्यादा मोबाइल निर्माता कंपनियां नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में आई हैं।
55,000 वर्ग मीटर में बनेगा आईटी पार्क, 30,000 लोगों को रोजगार मिलेगा
बुधवार को किए गए भूमि आवंटन में सबसे बड़ा आवंटन अग्रवाल एसोसिएट लिमिटेड को शहर के सेक्टर 140ए में किया गया है। कंपनी यहां आईटी आईटीईएस पार्क का निर्माण करेगी। कंपनी को अथॉरिटी ने 55,000 वर्ग मीटर जमीन का भूखंड आवंटित किया है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर 30,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उम्मीद है कि यह परियोजना अगले 3 वर्षों में पूरी हो जाएगी। हालांकि, प्राधिकरण की ओर से कंपनी को 5 वर्ष का समय दिया गया है।
नोएडा अथॉरिटी को 384 करोड रुपए का रेवेन्यू मिलेगा
नोएडा की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कहा, "इस भूखंड आवंटन योजना के तहत बाकी जिन 10 कंपनियों को जमीन दी गई है, उनमें मोबाइल फोन, टेलीविजन, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, एयर कंडीशनर, होम टैक्सटाइल, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट, माउथ फ्रेशनर, पान मसाला, मिठाई और नमकीन, चीनी का खाद्य प्रसंस्करण, पशु आहार, पेपर प्रोडक्ट और रेडीमेड गारमेंट्स का उत्पादन किया जाएगा। इन आवंटन और से नोएडा अथॉरिटी को 344 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। नोएडा क्षेत्र में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। प्रोजेक्ट रिपोर्टस के मुताबिक 48,500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इन परियोजनाओं से शहर में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।