नोएडा : एटीएम मशीन में रुपए डालने वाले 2 कस्टोडियन ने 5 लाख रुपए हड़पे, मुकदमा दर्ज

नोएडा | 3 साल पहले | Rakesh Tyagi

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में स्थित एटीएम मशीन में पैसा डालते समय दो कस्टोडियन ने 5 लाख रुपए चोरी कर लिए है। इस मामले में एटीएम मशीन में पैसा डालने वाली कंपनी सीएमएस की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के अनुसार एटीएम खोलने का पासवर्ड कस्टोडियन के पास ही होता है, इन लोगों ने पैसे लोड करते समय घटना को अंजाम दिया है।

थाना सेक्टर-113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि साहिबाबाद स्थित सीएमएस कंपनी विभिन्न एटीएम में पैसा डालने का काम करती है। कंपनी के अधिकारी जगदीश उनियाल ने थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज करवाया है कि दिसंबर माह में अजय कुमार और शिव कुमार नामक दो कस्टोडियन सर्फाबाद गांव स्थित एटीएम मशीन में पैसा डालने गए थे। इन लोगों ने धोखाधड़ी कर एटीएम मशीन में पैसे नहीं डाले और 5 लाख रुपए चोरी कर लिया।

अन्य खबरें