Noida : बीती रात को नोएडा में एक वकील के घर करीब 25 लाख रुपए की चोरी हुई है। चोरों ने वकील के घर से लाखों रुपए और जेवरात चुराए है। इस घटना की जानकारी वकील के पड़ोसी ने दी। जिसके बाद वकील मैं मौके पर आकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को बरामद हुई है। जिसमें दो युवक कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
वकील परिवार समेत गया था लखनऊ
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-30 में वकील अभ्युदय श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। श्रीवास्तव ने बताया कि वह बीते दिनों लखनऊ अपने एक रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था। उसी दौरान उसको उसके पड़ोसी ने सूचना दी कि उसके घर में चोरी हुई है। उसके घर का पीछे का दरवाजा खुला हुआ मिला है। जिसके बाद वकील श्रीवास्तव तत्काल नोएडा आया और पुलिस को बुलाया। श्रीवास्तव अडानी ग्रुप में वकील है।
करीब 25 लाख रुपए की चोरी
शुरुआती जांच में पता चला है कि वकील के घर करीब 25 लाख रुपए की चोरी हुई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वकील की तरफ से एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी गई है। जिसमें 2 चोर कैद हो गए हैं। पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी ने उनको वीडियो कॉलिंग के जरिए चोरी की घटना दिखाई थी।
आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने का प्रयास किया
पीड़ित वकील ने इस मामले में एक व्यक्ति पर वारदात की आशंका जाहिर की है। इस मामले में एसीपी रजनीश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत ही जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरों फुटेज को तोड़ने का प्रयास किया।