Noida:नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ समय के दौरान मानसिक तनाव के मामले काफी ज्यादा बढ़े हैं। रोजाना करीब 4 से 5 लोग आत्महत्या कर अपनी जान दे रहे है। इस समय काफी गंभीर विषय बन गया है। ग्रेटर नोएडा में अब से करीब डेढ़ साल पहले एक बच्ची ने आत्महत्या की थी। कोविड-19 की बात से जिले में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में चार लोगों ने आत्महत्या की है। इनमें से 3 की लाश फांसी पर लटकी मिली और एक व्यक्ति ने खुद को चाकू मारकर अपने आप को मौत के घाट उतारा है।
फेस-वन थाना क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाली 22 साल की पूजा कुमारी ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों से बातचीत करके मामले की छानबीन की जा रही है।
थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव में रहने वाले 36 साल के राहुल शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले विजय शंकर ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले गोपाल (18 वर्ष) नामक युवक ने खुद को चाकू मार लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों के अनुसार उसने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या किया है।