जान की बाजी लगाकर जो बने 'Corona Warriors' : उन्हीं को नौकरी से निकाला, नोएडा के 11 स्टाफ नर्स और 17 वार्ड बॉय समेत 48 कर्मचारी बेरोजगार

नोएडा | 3 महीना पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Image



Noida News : कोरोना का दौर सबसे खराब समय में से जाना जाता है। इस महामारी के कारण कई लोगों से अपनों को खोया। सब लोग इतना डर गए थे कि घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया था। लेकिन उस दौरान कुछ लोग सामने आए और कोरोना वॉरियर बने। खुद की जान जोखिम में डालकर उन्होंने कई जानों को बचाया। ऐसे में अब उन्हीं के साथ नाइंसाफी हो रही है। जिले के 11 स्टाफ नर्स, 17 वार्ड बॉय समेत 48 कर्मचारी बेरोजगार हो गए है। दरअसल, 48 चिकित्साकर्मियों को कोरोना के समय जिला अस्पताल में विशेष भर्ती से लाया गया था। ये सब अब एक अगस्त से बेरोजगार हो जाएंगे। 


जिला अस्पताल को भेजा पत्र 
शनिवार को आदेश जारी कर जिला अस्पताल प्रबंधन ने इनकी सेवाएं खत्म करने की जानकारी सभी कर्मचारियों को दे दी है। लंबे समय से इन कर्मचारियों को समायोजित किए जाने की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों निरीक्षण के समय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के सामने भी यह मुद्दा उठा था। सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल के आदेश में कहा गया है कि शासन से निर्देश पर 31 जुलाई से इन कर्मचारियों की सेवाएं खत्म हो जाएंगी। 22 जुलाई को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जिला अस्पताल को पत्र भेजकर जानकारी दी थी। 

सेवा समाप्त होने के बाद कहां जाएंगे कोविड वाॅरियर्स
कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में सीएमएस ने कहा है कि सभी के समायोजन के लिए सीएमओ और अन्य अधिकारियों से अनुरोध किया गया था। हालांकि, शासन से आए निर्देशों में यह भी कहा गया है कि इन कोविड वाॅरियर्स को आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से यथासंभव वरीयता देते हुए इनसे कार्य लिया जाए। सीएमएस ने सेवाएं समाप्त किए जाने की सूचना प्रमुख सचिव चिकित्सा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेज दी है।

अन्य खबरें