Noida News : शुक्रवार की सुबह नोएडा के सेक्टर-10 में स्थित एक कंपनी में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 10:30 बजे से आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।
क्या है पूरा मामला
गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे सेक्टर 10 में स्थित एक कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। यह कंपनी फेस 1 थाना क्षेत्र में आती है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि कंपनी के पहले फ्लोर पर आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने का कारण
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कंपनी फूड पैकिंग का काम करती थी। जांच में यह भी सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है। इस घटना में कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन अगर कोई शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से कार्रवाई की और आग पर काबू पाया। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और स्थिति को संभालने में मदद की। घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना में फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से बड़ी जनहानि होने से बचा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कंपनी में हुए नुकसान की भरपाई के लिए जांच और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।