गौतमबुद्ध नगर में अभी तक साढ़े सात वाहन पंजीकृत हुए हैं। जिसमें से अभी तक कुल एक लाख 60 हजार वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है। जिसको लगाकर अभी तक कुल 21 प्रतिशत वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई गई है।
गौतमबुद्ध नगर के परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 अप्रैल तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का शासन ने मौका दिया है। उसके बाद जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी मिलेगी। उनके खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी। पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ रही है। लेकिन नए वाहनों में डीलर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन करके दे रहे हैं।
जिले के एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि शासन ने आदेश दिया है कि सभी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना आवश्यक है। इसके लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है। 15 अप्रैल के बाद जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगेगी। 16 अप्रैल से उन वाहनों के खिलाफ 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
आपको बता दें कि HSRP एक होलोग्राम स्टीकर होता है। जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह नंबर प्रेशर मशीन से लिखा जाता है। प्लेट पर एक तरह का पिन होगा जो आपके वाहन से जोड़ेगा। यह पिन एक बार आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेगा तो यह दोनों ही तरफ से लॉक होगा और किसी से नहीं खुलेगा।