Noida News : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर कई राज्यों में बवाल मचा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नोएडा में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कैंपस में प्रदर्शन
एबीवीपी सहमंत्री लता भट्ट ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी नेताओं द्वारा महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। इसके विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पहले सेक्टर-39 गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के कैंपस में प्रदर्शन किया। इसके बाद बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
एबीवीपी की मांग
एबीवीपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि सीएम ममता को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही, संदेशखाली मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इस दौरान मुख्य रूप से महानगर मंत्री हैप्पी शर्मा, छात्रा प्रमुख शाही रावत, महानगर कार्यकारिणी सदस्य अंचल, जिज्ञासा, वेदान्त, अनिकेत, अम्बुज, शुभम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।