Noida News : नोएडा की एक नामी हाऊसिंग सोसायटी के मुलाजिम को गिरफ्तार किया गया है। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने धोखाधड़ी करके लाखों रुपए की ठगी करने वाले सोसाइटी के अकाउंटेंट को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। इस अकाउंटेंट के खिलाफ सोसायटी के निवासी ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
क्या है मामला
शहर के थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर-107 स्थित प्रतीक एडिफिस सोसायटी में रहने वाले अंकुर गोयल ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने वर्ष 2022 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि उनकी सोसाइटी में अकाउंटेंट विपिन काम करता है। उसने धोखाधड़ी करके सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बिजली के मीटर रि-चार्ज किए। निवासियों से पैसे लेकर अपने पास रख लिए हैं। उसने सोसाइटी के खाते में पैसे जमा नहीं कराया है और उन लोगों को फर्जी रसीद दी गई हैं। एसएचओ ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की गई। कर रही पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।