कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क : एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने किया मार्ग का निरीक्षण, शिविरों में साफ-सफाई और सुविधाओं की जांच

नोएडा | 3 महीना पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | मनीष कुमार मिश्र ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया



Noida News : नोएडा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर, डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने कांवड़ यात्रा मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया।

यात्रा को सकुशल पूरा करने के लिए किया प्रोत्साहित
उन्होंने चिल्ला बॉर्डर, शनि मंदिर, डीएनडी, ओखला पक्षी विहार रूट, कालिंदी कुंज पुल एवं बॉर्डर, सेक्टर-126 व फेस-1 क्षेत्र में कांवड़ शिविरों का दौरा किया। मनीष कुमार मिश्र ने शिविरों में साफ-सफाई, पानी और बिजली की व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ियों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और यात्रा को सकुशल पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश
थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि पीसीआर और पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार गश्त की जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। यह कदम कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए उठाया गया है। नोएडा पुलिस ने शिव भक्तों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उम्मीद है कि इन प्रयासों से कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सफल रहेगी।

अन्य खबरें