BREAKING : प्रशासन ने सुपरटेक और ओमेक्स सहित 6 बकाएदारों से करोड़ों की वसूली की, दी बड़ी चेतावनी, देखें लिस्ट

नोएडा | 3 साल पहले |

Tricity Today | उप जिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी



Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) की अगुवाई में राजस्व विभाग लगातार वसूली अभियान चला रहा है। जनपद की सभी तहसीलों में बकायेदारों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है और उनसे भुगतान कराया जा रहा है। डीएम ने बकायेदारों के खिलाफ सख्ती करने का भी आदेश दिया है। इसका असर दिखाई दे रहा है। सदर के उप जिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी तथा उनकी टीम ने अभियान चलाते हुए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, रेरा प्राधिकरण व श्रमदेय आदि के 2 करोड़ 77 लाख 15 हजार 924 रुपए की वसूली की है। 

उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि – 
  1. परी चौक, ग्रेटर नोएडा पर स्थित अमल ग्रुप से रेरा देय के 60 लाख रुपये
  2. पार्श्वनाथ डेवलपर्स लि. से रेरा देय के 5 लाख रुपये
  3. वर्धमान इन्फ्रा रियलटेक प्रा लि से रेरा देय के 10 लाख रुपये
  4. सिक्का इन्फ्रास्ट्रेक्चर प्रा लि से रेरा के 14 लाख 65 हजार 924 रुपये
  5. सुपरटेक लि से श्रमदेय के 85 लाख 50 हजार रुपये 
  6. ओमेक्स लिमिटेड से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से 1 करोड़ 2 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित की गयी है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार वसूली अभियान चलाया जाएगा। बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित की जाएगी। बकाएदार वक्त रहते बकाए का भुगतान करे दें। अन्यथा प्रशासन दूसरे बिंदुओं पर विचार कर सख्त कार्रवाई करेगा।

अन्य खबरें