आगरा बना सबसे प्रदूषित शहर : सोमवार को ताजनगरी का AQI पहुंचा 423, जानिए दिल्ली और नोएडा का हाल...

नोएडा | 2 दिन पहले | Sachin Ahlawat

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : दिल्ली-एनसीआर और भारत के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी है। दिवाली के बाद हुई आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। सोमवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) ने रेड जोन में प्रवेश कर लिया, जिससे नागरिकों की चिंता बढ़ गई है। Aqi.in के आंकड़ों के अनुसार आगरा सबसे प्रदूषित शहर के रूप में उभरा है, जहां AQI 423 तक पहुंच गया है, जिससे उसने दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रदूषण की यह स्थिति कई लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।

दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर
दिल्ली का AQI सोमवार सुबह 416 दर्ज किया गया। जो इसे प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर रखता है। सोनीपत, हरियाणा का AQI 383 के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं गाजियाबाद का AQI 373 दर्ज किया गया, जबकि यह शहर भी प्रदूषण के मामले में लगातार दिल्ली के करीब रहा है। हवा की गुणवत्ता में गिरावट ने नागरिकों के लिए चिंता का कारण बना दिया है, और इससे स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका बढ़ गई है।

नोएडा सांतवें स्थान पर 
हिसार, हरियाणा, प्रदूषण के मामले में पांचवें नंबर पर रहा, जहां AQI 366 रहा। आगरा के प्रभाव के कारण फतेहपुर सीकरी का AQI भी 356 दर्ज किया गया। नोएडा और फरीदाबाद ने एनसीआर के अन्य शहरों के साथ-साथ 341 AQI के साथ समान स्थिति दिखाई दी। प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर के कारण स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों को गंभीरता से लिया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

अन्य खबरें