अतीक अहमद मौत के बाद नोएडा में अलर्ट जारी : दिन निकलते ही सड़क पर उतरे अफसर, चेकिंग अभियान शुरू

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | सड़क पर उतरे अफसर



Noida News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद नोएडा में चौकसी बढ़ गई है। दिन निकलते ही नोएडा पुलिस के अधिकारी सड़क पर आ गए हैं और चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर तीनों जोन में अधिकारी सड़कों पर तैनात किए गए हैं। हर एक संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। उसके बाद ही रवाना किया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत काफी जिलों में भी हाई अलर्ट जारी है।

आईपीएस अधिकारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक की ड्यूटी लगाई
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का आदेश है कि जिले में तैनात हर एक अधिकारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक अलर्ट रहेगा। दिन निकलते ही आईपीएस अफसरों से लेकर एसएचओ और कांस्टेबल तक की ड्यूटी लगा दी गई है। लक्ष्मी सिंह का आदेश है कि संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जाएगी। इसके अलावा पैदल गस्त के दौरान जो भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आएगा, उससे पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही व्यक्ति को छोड़ा जाएगा।

अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में बड़ी चौकसी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में बाजारों में भी पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। लोगों से बातचीत कर शांति माहौल बनाए रखने की अपील करेंगे। आपको बता दें कि 15 अप्रैल 2023 (शनिवार) की देर रात को अतीक अहमद और उसके भाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। तीन युवकों ने 10 राउंड फायरिंग करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया और फिर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस घटना के बाद से ही पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में अलर्ट जारी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में हाई लेवल बैठक बुलाई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के काफी अधिकारी शामिल होंगे।

अन्य खबरें