Noida : रमादेवी कन्या महाविद्यालय में छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, ABVP ने दी आंदोलन की चेतावनी

नोएडा | 3 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | ABVP ने प्रधानाचार्या को एक पत्र सौंपा है।



Noida News : सेक्टर-61 स्थित रमादेवी कन्या महाविद्यालय प्रशासन पर छात्रों से अवैध रूप से अतिरिक्त शुल्क वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नोएडा इकाई ने इस संबंध में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य को एक पत्र सौंपा है।

ABVP की चेतावनी
ABVP के महानगर मंत्री हैप्पी शर्मा कहा कि महाविद्यालय में छात्रों से प्रैक्टिकल शुल्क के नाम पर अतिरिक्त धनराशि वसूली जा रही है। साथ ही, अध्यापक छात्रों को उपस्थिति की कमी के नाम पर परीक्षा में बैठने से रोकने की धमकी दे रहे हैं। ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटों के भीतर इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सख्त कार्रवाई करने की मांग 
पत्र में महाविद्यालय की अन्य समस्याओं का भी जिक्र किया गया है। इनमें शौचालय और पीने के पानी की अपर्याप्त व्यवस्था शामिल है। नोएडा विभाग छात्रा प्रमुख लता भट्ट का कहना है कि ये समस्याएं छात्रों की मानसिक और आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं। छात्र संगठन ने महाविद्यालय प्रशासन से इस मामले की तुरंत जांच करने और दोषी अध्यापकों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य खबरें