गौतमबुद्ध नगर : एंबुलेंस चालक शव को अंतिम निवास ले जाने के लिए मांग रहा है अधिक रुपए, तो इस नंबर पर करें कॉल, पुलिस कमिश्नर ने दिया आदेश

नोएडा | 4 साल पहले |

Google Photo | Symbolic Photo



नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोविड से मरने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। लेकिन कुछ एंबुलेंस चालक शवों को अंतिम निवास तक पहुंचाने के लिए मृतक के परिजनों से 10 हजार से लेकर 15 हजार रूपए तक की मांग कर रहे है। इस काले कारनामे को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अगर कोई भी एंबुलेंस चालक शवों को अंतिम निवास तक पहुंचाने के लिए ज्यादा रूपए की मांग करता है तो इस नंबर पर काॅल करके सूचना दे सकते हो।

इस नंबर पर करें कॉल
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के प्रवक्ता अभिनेंद्र राजपूत ने बताया कि कोविड़ मरीजों की मौत के बाद शवों को ले जाने वाले एंबुलेंस चालकों द्वारा निर्धारित धनराशि से अधिक धन की मांग की जा रही है, जो अनुचित है। गौतमबुद्ध नगर में यदि किसी कोविड मरीज के परिजनों को इस प्रकार की परेशानी है तो वह ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9971-009001 पर तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

होगी कानूनी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण अस्पतालों पर यातायात पुलिस नियुक्त की गई है। जो कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्था के लिए आवश्यक मदद और कार्रवाई कर रही है। अगर कोई भी एंबुलेंस चालक आपसे अधिक राशि मांगता है तो आप पुलिस को सूचित कर सकते हो।

 

अन्य खबरें