नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा : कोहरे की वजह से एंबुलेंस हुई दुर्घटना का शिकार, कानपुर के पूर्व विधायक बाल-बाल बचे

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | क्षतिग्रस्त एंबुलेंस



Noida : नोएडा में कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे में बढ़ोतरी हो रही है। सड़क दुर्घटना का शिकार सबसे ज्यादा लोग नोएडा एक्सप्रेसवे पर हो रहे हैं। हाल में शुक्रवार की सुबह थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस के पीछे चल रही एक एंडेवर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान एंबुलेंस में कानपुर के पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह गौर मौजूद थे। उनको गुडगांव के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा था। उन्हीं के परिवार की गाड़ी ने पीछे से एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इस हादसे में किसी को हताहत नहीं हुआ है। 

ऐसे घटी घटना
यह हादसा शुक्रवार की तड़के 4 बजे हुआ है। दरअसल ब्रेकर पर होने के कारण एम्बुलेंस की स्पीड कम थी और घने कोहरे के कारण धीमी हुई एंबुलेंस को कार चालक ने नहीं देखा जिस वजह से ये हादसा हो गया। यह पूरी घटना थाना 142 इलाके की है। सूचना पर पहुंची नोएडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को सड़क से हटवाया। पूर्व विधायक को उनके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जहां उनका स्वास्थ्य बेहतर है। नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य रूप से चालू है।
एक्सप्रेस-वे पर इस जगह हुआ हादसा
नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-168 एडवांट बिल्डिंग के सामने निमार्णाधीन अंडरपास के पास सड़क हादसा हुआ है। कानपुर के पूर्व विधायक  रामस्वरूप सिंह गौर उम्र 90 वर्ष जो एंबुलेंस से कानपुर देहात से मेदांता अस्पताल जा रहे थे, उनके साथ उनकी एंडेवर कार यूपी 77 क्यू 7900 चल रही थी। ब्रेकर पर एंबुलेंस की गति धीमी होने के कारण पीछे आ रही गाड़ी ने उस में टक्कर मार दी। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को एक्सप्रेसवे से हटा दिया है।

अन्य खबरें