Noida News : नोएडा में हाईराइज सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोसाइटी के कुछ गॉर्ड्स छात्रों को पीटते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि मुख्य आरोपी अपने साथियों के साथ सोसाइटी में रहने वाली छात्रा को पीट रहा था। गार्डों ने छात्रा को पीटने का विरोध किया। इस बीच बाहर से आए छात्रों और गार्ड्स के बीच कहासुनी हो गई। गार्ड्स ने मिलकर बाहर से आए युवकों को पीट दिया। इस मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत दी है। थाना 142 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने कहा- गार्डों ने बचाई जान
पीड़िता ने बताया कि वह सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह एलएलबी की छात्रा है। रविवार की देर शाम कॉलेज में पढ़ने वाला तनवीर अहमद उसके घर आया और प्रताड़ित करने लागा। उसने तनवीर अहमद का विरोध किया। सोमवार को तनवीर अपने साथियों के साथ फिर सोसाइटी में आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। आरोपी ने उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह गार्डों ने उसकी जान बचाई। अगर गार्ड मौके पर नहीं आते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी तनवीर अहमद और छात्रा नोएडा के एक नामी कॉलेज में एलएलबी के छात्र हैं। रविवार को पार्टी करने के लिए तनवीर अहमद छात्रा के घर आया हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सोमवार को तनवीर अपने साथियों के साथ सोसाइटी में पहुंचा और छात्रा के साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तनवीर अहमद और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।