नोएडा : दिवाली से पहले शातिर चोरों ने लोगों का निकाला दिवाला, फैक्ट्रियों और घरों को निशाना बनाकर की लाखों की चोरी

नोएडा | 3 साल पहले | Ghanshyam Mishra

Tricity Today | दिवाली से पहले शातिर चोरों ने लोगों का निकाला दिवाला



Gautambudh Nagar News: ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले बहुत बुलंद हैं। शातिर चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दिवाली से कुछ दिन पहले ही चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर लोगों का दिवाला निकाल दिया है। कोतवाली कासना, बीटा-2 और सूरजपुर क्षेत्र में फैक्ट्री और मकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए कई लाख रुपये का माल साफ कर दिया। इस मामले में सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली कासना क्षेत्र में सैफी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी है जिनका ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट है। कंपनी के मालिक मुस्तकीम सैफी ने बताया कि 26 अक्टूबर को सुबह 4:41 पर सैंट्रो कार से आए 3 चोर कंपनी की बाउंड्री फांद कर अंदर घुसे और उन्होंने ऑक्सीजन जरनेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले Equipment और Tools चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया की चोर वेल्डिंग मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहे के वेसल, केमिकल इत्यादि को चोरी कर अपने साथ ले गए जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है। कोतवाली कासना पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

वहीं दूसरे मामले में कोतवाली बीटा-2 पुलिस से गाजियाबाद में रहने वाली गरिमा बजाज ने शिकायत की है कि सेक्टर सिग्मा-2 में मकान नंबर C-320 उनका मकान है जो अक्सर बंद रहता है। उनके बंद मकान से चोरों ने दरवाजे, टॉयलेट सीट, पीवीसी पाइप और इलेक्ट्रिक मीटर समेत अन्य कई सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 

एक अन्य मामले में कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर डेल्टा-1 के F-29 में रहने वाले रबिंशु ठाकुर ने बताया वह एक कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर हैं। 27 अक्टूबर की देर रात में ऑफिस से आने के बाद वह घर आकर सो गए थे। 28 अक्टूबर की सुबह ऑफिस जाने के दौरान कपड़े प्रेस करने के लिए प्रेस ना मिलने पर उनको शक हुआ। ऑफिस जाने पर उन्हें पत्नी ने फोन कर आभूषण व अन्य कई सामान चोरी होने की जानकारी दी। पीड़ित ने कोतवाली सूरजपुर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि चोर उनके घर से लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गए हैं जिसमें एक लैपटॉप, एप्पल का आईपैड, दो तोले सोने की गले की कंठी, 1 जोड़ी चांदी की पाजेब समेत अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए हैं जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है।

कोतवाली सूरजपुर प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पीड़ित के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किराए के मकान में रहने वाले आयुष कुमार और अवनीत मिश्रा निवासी समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किया गया एप्पल आईपैड, डेल कंपनी का लैपटॉप,  एक जोड़ी चांदी की पाजेब समेत अन्य कई सामान बरामद किए हैं।  पुलिस केके मुताबिक गिरफ्तार चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं और पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

अन्य खबरें