Noida News : रियल एस्टेट में लगातार आ रहे लग्जरी प्रोजेक्ट के पीछे इनकी तेजी से बढ़ती मांग है। पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में लग्जरी से ऊपर उठते हुए अल्ट्रा लग्जरी प्रॉपर्टी की चाह रखने वालों की संख्या करीब दोगुना बढ़ गई है। इनमें ऐसे लोगों की संख्या 25 प्रतिशत से भी अधिक है, जो एक करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी खरीदने की चाहत रख रहे हैं।
3.5 से लेकर 5 करोड़ रुपये के सेगमेंट के लिए बढ़ी दिलचस्पी
मैजिकब्रिक्स के हालिया सर्वे में कई नई और चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। 13 प्रमुख शहरों में किए गए सर्वे के बाद रिपोर्ट ये यह बात सामने आई है कि लग्जरी रियल एस्टेट के प्रति बायर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि 25.5 प्रतिशत संभावित खरीदार 1 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली प्रॉपर्टी को ढूंढ रहे हैं और इसे खरीदने के लिए मन बना रहे हैं। इसमें भी सबसे अधिक दिलचस्पी 3.5 से लेकर 5 करोड़ रुपये के सेगमेंट के प्रति देखी जा रही है।
दोगुना हो गई अल्ट्रा लग्जरी प्रॉपर्टी की चाह रखने वालों की संख्या
लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी प्रॉपर्टी, विशेष रूप से फ्लैट और विला के लिए बहुत तेजी से दिलचस्पी बढ़ी है। सर्वे में शामिल हुए लोगों में से करीब 35 प्रतिशत ने अल्ट्रा लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में बात की। यह संख्या पिछली तिमाही में दर्ज 18 प्रतिशत से लगभग दोगुना पहुंच गई है। लोगों में बढ़ती इस चाह के चलते ही रियल एस्टेट सेक्टर में इस समय अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट और विला के प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं।
3BHK की मांग सबसे ज्यादा
सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि लोगों में बड़ी जगह और अधिक खुली जगह को लेकर भी दिलचस्पी बढ़ी है। सर्वे में शामिल लोगों में से करीब 45 प्रतिशत से अधिक लोग चाहते हैं कि उनके पास जो घर हो वह 2000 वर्ग फीट से बड़ा हो और वे ऐसी ही प्रॉपर्टी की तलाश भी कर रहे हैं। इसके साथ ही 56 प्रतिशत लोग 3BHK या उससे बड़ी प्रॉपर्टी को खरीदने के इच्छा रखने वाले हैं। ऐसे में तय है कि रियल एस्टेट मार्केट में जो प्रोजेक्ट लान्च किए जाएंगे, उनके आकार बड़े होने के साथ ही उसमें सुविधाओं की भी भरमार होगी।