नोएडा में स्टैंडअप कॉमेडियन की हत्या : तीन हजार के लिए वारदात को दिया अंजाम, दिवाली के बाद दी खौफनाक सजा

नोएडा | 25 दिन पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | मृतक आशु का फोटो



Noida News : नोएडा के सेक्टर-63 चोटपुर कॉलोनी में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक युवक आशु ने अपने पूर्व दोस्त पारुल को तीन हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे वापस मांगने पर हुई झगड़े में आशु को मारा गया। बताया जा रहा है कि आशु पेशे से स्टैंडअप कमेडियन था। 
Imageहत्या के पीछे था तीन हजार रुपये का बकाया
पुलिस के अनुसार, दिवाली के तीन दिन पहले आशु ने अपने पूर्व दोस्त पारुल को तीन हजार रुपये उधार दिए थे। दिवाली के बाद जब आशु ने पैसे वापस मांगे, तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में आशु ने पारुल को तीन थप्पड़ मार दिए थे। बुधवार रात को पारुल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर आशु की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक युवक के शरीर से तीन चाकू बरामद किए हैं।

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
पुलिस ने पारुल, अमित पासवान और अकरम को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी पारुल की पत्नी अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

अन्य खबरें