नोएडा में होगी सीआईआरसी क्रिकेट लीग : स्वस्थ रहने का देंगे संदेश, देश के सात राज्यों से 16 टीमें लेंगी हिस्सा

नोएडा | 6 घंटा पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए



Noida News : शुक्रवार से 12 नवंबर तक सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान समेत देश के सात राज्यों से 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

चार ग्रुपों में बटेंगी टीमें
सीआरसी ग्रुप और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की गौतम बुद्ध नगर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस लीग का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। खेलों से जोड़कर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए करेंगे प्रेरित। सीआरसी ग्रुप के डायरेक्टर मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट  लीग के दौरान कुल 27 मैच होंगे और सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, ताकि हर मुकाबला रोमांचक बने।

सेहत, मस्ती और एकजुटता का अनूठा अवसर
आईसीएआई गौतम बुद्ध नगर शाखा के चेयरमैन सतीश कुमार तोमर और सचिव विमल कुमार ने इस आयोजन को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए सेहत, मस्ती और एकजुटता का अनूठा अवसर बताया। सभी मैच नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-140 के एसएससीजी मैदान (ओवल 1 और ओवल 2) पर खेले जाएंगे। सलिल कुमार ने कहा, "लीग का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और खेलों से जोड़कर उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है।"

अन्य खबरें