नोएडा में कामत होटल्स इंडिया लिमिटेड की पहल : सेक्टर-62 में लॉन्च किया IRA by Orchid Hotel, स्टे करने वालों को मिलेगा लग्जरी फील

नोएडा | 25 दिन पहले | Ashutosh Rai

Tricity Today | विट्ठल वी. कामत



Noida News : कामत होटल्स इंडिया लिमिटेड ने नोएडा सेक्टर-62 में IRA by Orchid Hotels के उद्घाटन की घोषणा की है। इरा होटल कामत समूह के नए सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है। बिजनेस क्लास और ट्रेवलर दोनों के लिए बेहतर सुविधाओं से इस होटल को डिजाइन किया गया है।

ब्रांड की विरासत को जारी रखना लक्ष्य
कामत होटल्स इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक विशाल कामत ने कहा कि हम इरा को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं। यह एक ऐसा ब्रांड जो ट्रेडिशन और इनोवेशन का नमूना होगा। इरा के साथ समूह का लक्ष्य अपने ब्रांड की विरासत को जारी रखना है। IRA by Orchid में विभिन्न आयोजनों के लिए तीन मल्टीपर्पज बैंक्वेट हॉल के साथ हाेम स्टे के लिए 68 कमरे भी हैं। इन्हें 34 ऑप्शन में बांटा गया है।

डाइनिंग अनुभव होगा लग्जरियस
यहां की पाक-कला इस ब्रांड को अलग पहचान देगी। होटल में 'मेकेबा' रेस्तरां है, जो एक खूबसूरत सीटिंग में कई तरह के स्वाद परोसेगा। वहीं 'मोस्टली ग्रिल्स' अपकमिंग रूफटॉप डाइनिंग अनुभव खुली हवा में अलग अहसास देगा। समूह का बेहतरीन डाइनिंग अनुभव तैयार करने के लिए समर्पित हैं जो गुणवत्ता, इनोवेशन और इंडीविजूअल सर्विस के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं।

अन्य खबरें