International Trade Fair : नोएडा में ट्रैफिक में बदलाव, पांच दिन नहीं चलेंगे बड़े वाहन...इन रास्तों का करें इस्तेमाल 

नोएडा | 1 महीना पहले | Nitin Parashar

Google Photo | Symbolic



Noida News : अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर नोएडा में कई बदलाव किए जा रहे हैं। यह मेला 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में होगा। इस दौरान नोएडा में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव होंगे। इस दौरान मालवाहक गाड़ियों को नोएडा में आने की अनुमति नहीं होगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर भी ऐसी गाड़ियों को रोका जाएगा। यह रोक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक रहेगी। दिल्ली जाने वाली मालवाहक गाड़ियां ईस्टर्न पेरिफेरल से होकर जा सकेंगी। करीब 500 पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

पांच कॉलेजों में पार्किंग की  व्यवस्था
यातायात पुलिस के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि एक्सपो मार्ट के पास एक बड़ी पार्किंग बनाई जाएगी। यहां 5500 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। पांच कॉलेजों में भी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। कुल मिलाकर 7-8 हजार गाड़ियों के लिए पार्किंग होगी। मेले में आने वाले ज्यादातर लोग चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी से होकर दिल्ली से नोएडा आएंगे। फिर वे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर एक्सपो सेंटर जाएंगे। इसलिए इस पूरे रास्ते पर खास ध्यान दिया जाएगा। हर जरूरी जगह पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन 
आगामी 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। यह ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। इसका उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस मेले में हिस्सा लेने के लिए पूरी दुनिया में 80 से अधिक देशों के लोग आएंगे। इसके अलावा यहां पर 2,500 से ज्यादा स्लॉट बुक हो चुके हैं। अभी तक एक लाख से अधिक व्यापारियों ने यहां पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा 3 लाख से अधिक आम लोगों ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड समय आने के लिए आवेदन किया है। यहां पर उत्तर प्रदेश की हर खासियत को दिखाया जाएगा।

अन्य खबरें