Loksabha Election 2024 : नोएडा में भाजपा ने तैयारी की तेज, दिग्गज नेताओं ने वोट बढ़ाने पर दिया जोर

नोएडा | 8 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | बैठक



Noida News : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। चुनाव की रणनीति को लेकर हर जिले में बैठक की जा रही है। नोएडा भाजपा ने भी चुनाव को लेकर कार्यालय पर बैठक की। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अहम चर्चा हुई। बैठक में मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रभारी अनिल सिसोदिया और नोएडा विधानसभा प्रभारी मीनाक्षी भराला रहीं। दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बने का संकल्प लिया।

कार्यकर्ताओं को मिलेंगी सभी सुविधाएं
विधानसभा प्रभारी मीनाक्षी भराला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुरू की "मिसों शक्ति" के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। साथ ही हर कार्यकर्ता को आश्वासन दिया कि नोएडा में वह सभी मंडलों और सभी बूथों पर स्वयं जाएगी। कार्यकर्ताओं को बूथ पर सभी सुविधाएं और मदद की जाएगी।

हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य
लोकसभा प्रभारी अनिल शिशोदिया ने कहा कि पार्टी संगठन ने चुनाव जीतने के लिए एक अच्छी योजना बनाई है। जनता से संपर्क और संवाद भाजपा की विजय का आधार है। पूरे देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है। फिर भी हमें पूरी मेहनत और परिश्रम के साथ काम करते हुए प्रत्येक बूथ पर कम से कम 370 वोट बढ़ाने के लिए काम करना है।

ये भाजपा नेता बैठक में रहे मौजूद 
इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, लोकसभा विस्तारक सुखपाल, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह, मनीष शर्मा, युद्धवीर चौहान, गिरीश कोटनाला, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, सुचित्रा कक्कड़, एसपी चमोली, प्रमोद बेहाल, चमन आवाना, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, निर्मल सिंह, प्रदीप चौहान, सत्य नारायण महावर, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, ओमवीर अवाना, राम निवास यादव और अहसान खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरें