Noida News : नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रैंड ओमैक्स हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले 25-30 निवासियों पर एफआईआर दर्ज हुई है। शुक्रवार को नोएडा अथॉरिटी की टीम सोसाइटी में अवैध अतिक्रमण को तोड़ने गई थी। उस दौरान सोसाइटी वालों ने बांधा डाली थी। इसी को लेकर सोसाइटी वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह जानकारी नोएडा पुलिस की तरफ से दी गई है। पुलिस ने बताया कि सरकारी काम में रुकावट डालने के लिए सोसाइटी निवासियों पर धारा संख्या 147, 341 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला के साथ बदतमीजी के बाद शुरू हुआ बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर अवैध तरीके से पेड़ लगाए गए थे। इस मामले में नोएडा अथॉरिटी ने श्रीकांत द्वारा महिला के साथ बदतमीजी के बाद उसके घर के बाहर से सभी पेड़ को उखाड़ दिया था। जिसके बाद श्रीकांत की बीवी अनु त्यागी ने सोसाइटी में अन्य फ्लैटों के बाहर लगे अवैध पेड़ों को हटाने की मांग की थी। इस पर एक्शन लिया और शुक्रवार को लाव-लश्कर के साथ प्राधिकरण की टीम नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में पहुंची।