नोएडा : सड़क हादसे में युवक की मौत, जांच की तो निकली हत्या, जानिए कैसे हुआ खुलासा

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida : थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-15ए के पास साल 2019 में एक युवक की कथित रूप से सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मामले में जांच के दौरान सीबीसीआईडी ने इसे हत्या का मामला मानते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक की मां की शिकायत पर उत्तर प्रदेश शासन ने इस मामले की जांच अपराध अनुसंधान शाखा को सौंपी थी।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 15-ए के पास 22 जून 2019 को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे अभिरंजन राय और तन्मय राय कथित रूप से एक दुर्घटना के शिकार हो गए। इस घटना में तन्मय राय की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में रामचंद्र नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज करवाया था।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक तन्मय राय की मां पुष्पा राय ने उत्तर प्रदेश शासन में शिकायत की कि उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत नहीं हुई है, उसकी हत्या की गई है। उत्तर प्रदेश शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीबीसीआईडी को सौंपी। मामले की जांच कर रहे सीबीसीआईडी के निरीक्षक नरेश पाल सिंह ने इस घटना को सड़क दुर्घटना के बजाय गैर इरादतन हत्या का मामला माना। उसके खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य खबरें