Google Image | CBI ने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का किया पर्दाफाश
Noida : सीबीआई ने आईआईटी,जेईई,एमबीए कोर्स में पढ़ाई के लिए कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए दिल्ली, बेंगलुरु, जमशेदपुर, पुणे और इंदौर में कुल 19 स्थानों पर छापेमारी की है। इंफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोल कर इस गिरोह के लोग एनआईटी,आईआईटी और एमबीए के शीर्ष संस्थानों में एडमिशन दिलाने के लिए एक छात्र से करीब 12 से 15 लाख रुपये लेते थे । सीबीआई ने 1 सितंबर को इस केस में एफआईआर दर्ज कर सभी स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की है।
सीबीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि नोएडा मे स्थिति इंफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जेईई मेन की परीक्षा मे कम रैंकिंग पाए छात्रों को अच्छी रैंकिंग दिलाने का प्रलोभन देते थे। था। इनके एजेंट कई प्रदेशों में फैले हुए हैं। यह एजेंट देश के बड़े शैक्षिक संस्थानों में कम रैंकिंग पाने वाले छात्रों से संपर्क कर उन्हें अच्छी रैंक और टॉप संस्थान में एडमिशन दिलाने का वादा करते थे। इसके बदले यह लोग छात्रों से 12 से 15 लाख रुपये की मोटी रकम ऐंठ लेते थे। जेईई के एग्जाम में फ्रॉड के लिए इंफिनिटी के डायरेक्टरों ने सोनीपत के एक केंद्र में कुछ कर्मचारियों से साठगांठ बना ली थी जिसके जरिये यह एग्जाम के रिजल्ट मे हेराफेरी करते थे।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों के छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में सोनीपत चुना था जहां पर परीक्षा सेंटर में लगा कक्ष निरीक्षक की मदद से संबंधित उम्मीदवार के कंप्यूटर का रिमोर्ट कंट्रोल लेते थे। इसके बाद कोई अन्य व्यक्ति छात्र की जगह प्रश्नों का उत्तर देता था। सीबीआई ने सभी जगहों पर छापेमारी करके 30 पोस्ट डेटेड चेक बरामद किये हैं। धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के लोग छात्रों की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, जेईई मेन का यूजर आईडी और पासवर्ड अपने पास रखते थे और तय रकम का पूरा भुगतान होने के बाद ही ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लौटाते थे।
नोएडा में बनाया था मुख्य सेंटर
बच्चों को शीर्ष शैक्षिक संस्थानों में एडमिशन दिलाने के लिए ठगों ने नोएडा के सेक्टर-16 स्थित वर्ल्ड ट्रेड टावर में 6 महीना पहले अपना ऑफिस खोला था। यहां से यह अपने एजेंटों के जरिए छात्रों की तलाश करते थे।आईआईटी,जेईई ,नीट, एमबीए की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर मे इनके एजेंट हुआ करते थे,जहां से यह लोग छात्रों को एडमिशन दिलाने के नाम पर लालच देकर उनसे एडवांस रुपये जमा करा लेते थे।
धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर छात्र और उनके परिजन हुए दुखी
कंपनी के द्वारा छात्रों के साथ फ्रॉड किए जाने की खबर सुनने के बाद नोएडा स्थित वर्ल्ड ट्रेड टावर में इंफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में सुबह से ही छात्र और उनके परिजन आने लगे थे। ऑफिस बंद देख छात्र और उनके परिजन उनके साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर दुखी हो गए। इस दौरान कई छात्र और उनके परिजन रोने लगे।