Greater Noida : सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ रही है। अकेले गौतमबुद्ध नगर जनपद में 11 बच्चों ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें से 5 नोएडा के और 6 ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थी हैं। गौतम बुद्ध नगर के 21,462 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।
नोएडा के टॉपर छात्र
एमिटी स्कूल नोएडा की शुभी भाटिया
बालभारती स्कूल नोएडा के हर्षित कंसल
समरविल स्कूल नोएडा के ईशान रैना
स्टेप बाई स्टेप स्कूल नोएडा की सारा
खेतान पब्लिक स्कूल नोएडा की समृद्धि
ग्रेटर नोएडा के टॉपर छात्र
रियान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा की ध्रुवी सिंह
रियान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के कार्तिकेय श्रीवास्तव
रियान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के कुशगरा मिश्रा
जेपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा की पूर्व गुप्ता
डीपीएस स्कूल ग्रेटर नोएडा के प्रियांशु
डीपीएस स्कूल ग्रेटर नोएडा के अंकुर
सीबीएसई 10वीं के परिणाम में गौतम बुद्ध नगर के 21,462 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इनमें से 8,615 छात्राएं और 12,847 छात्र शामिल हैं। 11 होनहार छात्रों ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। नोएडा और नोएडा में सीबीएसई के 183 को संचालित हो रहे हैं। दसवीं कक्षा में 21,820 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इनमें से 21,462 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। जबकि 358 छात्रों को निराश होना पड़ा है। इन बच्चों में अधिकांश बच्चे प्री बोर्ड में शामिल नहीं हुए थे। इसलिए इन बच्चों को निराश होना पड़ा है। सीबीएसई क्षेत्रीय निदेशक कुमार शर्मा का कहना है कि असफल बच्चों को बोर्ड में एक बार मौका मिलेगा।