Noida : साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का झांसा देकर खाते से 85 हजार रुपए निकाल लिए हैं। बैंक से मैसेज आने के बाद युवक को ठगी का एहसास हुआ। पूरी घटना की सूचना पीड़ित ने थाना सेक्टर-24 को शिकायत में दी है। पुलिस जांच में जुटी गई है।
क्रेडिट कार्ड को किया हैक
पीड़ित ने बताया इसके लिए आरोपी ने मैसेज में एक लिंक दिया था जिसमें क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी मांगी गई थी। लिंक क्लिक कर क्रेडिट कार्ड की डिटेल को डालने की कुछ देर बाद साइबर जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड को हैक कर तीन बार में उनके खाते से 85 हजार निकाल लिए।
पुलिस जांच में जुटी
सेक्टर 24 थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि सेक्टर-22 के रहने वाले प्रवीण मालवीय ने थाने में शिकायत दिया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, उनके पास कुछ दिन पहले बैंक के नाम से एक मैसेज आया था। जिसमें उनकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने की बात कही गई थी। आरोप है कि पीड़ित का क्रेडिट कार्ड हैक करके उसमें से 85 हजार रुपए निकाले गए हैं। शिकायत को दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।