Tricity Today | दोनों राज्यों की पुलिस में नोकझोंक
Noida/Ghaziabad : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। एक न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया है। मंगलवार की सुबह रोहित रंजन के घर छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही नोएडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोहित रंजन को हिरासत में ले लिया है। रोहित के खिलाफ नोएडा सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि रोहित रंजन ने राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और फर्जी क्लिप चलाई थी। इस मामले में न्यूज़ चैनल के एंकर के खिलाफ छत्तीसगढ़, राजस्थान और नोएडा समेत काफी स्थानों पर कांग्रेसियों ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
इंदिरापुरम में स्थित उनके आवास पर पहुंची नोएडा और छत्तीसगढ़ पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित उनके आवास पर पहुंची। रोहित रंजन के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-20 थाने में भी मुकदमा दर्ज है। इस मामले में नोएडा पुलिस भी रोहित रंजन को पकड़ने और पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंची। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस से पहले ही नोएडा पुलिस रोहित रंजन के आवास पर पहुंच गई और उनको हिरासत में ले लिया। इस मामले में नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है।