Noida News : जिले में नोएडा एयरपोर्ट के बनने के बाद से कई परियोजनाएं रफ्तार पकड़ने में है। ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी भी बनने जा रही है। ऐसे में फिल्म सिटी पहुंचने के लिए रास्ते में बन रहे चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) को भी रफ्तार मिलने वाली है। चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए पांच कंपनियां आगे आई हैं। इन कंपनियों के कागजातों की जांच शुरू कर दी गई है। आचार संहिता की वजह से काम रुके थे। अगले 15-20 दिन में फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। अगर इसी टेंडर प्रक्रिया में कंपनी का चयन होता है तो इस साल के अंत तक दोबारा से एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू हो सकता है।
आचार संहिता लग जाने से रुका काम
चिल्ला एलिवेटेड रोड बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने नवंबर 2023 में टेंडर जारी किया था। इस साल फरवरी में टेंडर खोला गया था। इसमें छह कंपनियां आई थीं, लेकिन चार कंपनी परीक्षण में बाहर हो गईं। जो दो कंपनियां बच गईं, उसमें से एक ने 828 करोड़ तो दूसरे ने 917 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत बोली लगाई थी।सेतु निगम ने वार्ताकर कंपनियों से यह बोली कम करवाने का प्रयास किया, लेकिन वे तैयार नहीं हुईं। आखिर में यह टेंडर जारी किया गया था। टेंडर में कंपनियों के आवेदन का समय 30 मार्च तक था। उस समय आचार संहिता लग जाने की वजह से टेंडर को नहीं खोला गया।
कंपनियों के कागजातों की जांच
अब आचार संहिता समाप्त होते ही टेंडर खोल दिया गया है। सेतु निगम से प्राधिकरण को मिली जानकारी के मुताबिक, एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए पांच कंपनियां आगे आई हैं। अब इन कंपनियों के कागजातों की जांच की जा रही है। कागजातों की जांच का काम 15-20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। जो कंपनी सबसे कम लागत पर निर्माण के लिए आगे आई होगी, उसी की फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा।
कंपनी चयनित के बाद काम शुरू होने में छह माह लगेंगे
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अगर इस टेंडर प्रक्रिया में कंपनी का चयन हो जाता है, तब भी मौके पर काम शुरू होने में पांच से छह महीनेका समय लगेगा। ऐसे में इस साल के अंत तक काम शुरू हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के लिए चिल्ला रेगुलेटर के पास से महामाया फ्लाईओवर तक यह एलिवेटेड रोड बनना है। यह 5.96 किलोमीटर लंबा बनेगा। इसका निर्माण सेतु निगम कराएगा, जबकि निगरानी का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण पर रहेगा।