Noida News : जिला कांग्रेस कमेटी सोशल आउटरीच कांग्रेस गौतम बुध नगर जिलाध्यक्ष जीशान चौधरी द्वारा महानगर पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस दिलाएगी न्याय अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की सोच एवं संकल्पना को मूल रूप देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल आउटरीच द्वारा जन अभियान शुरू किया गया है।
कांग्रेस लड़ेगी आमजन की लड़ाई
कांग्रेसी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि आप उत्तर प्रदेश की तानाशाह बुलडोजर सरकार के किसी भी विभाग से पीड़ित है और उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, तो आपकी लड़ाई में मजबूती से आपके साथ कांग्रेस खड़ी होगी। गरीब, मजलूम, पीड़ित, वंचितों को न्याय दिलाने में कांग्रेस लोगों की आवाज बनेगी। सरकार के समस्त विभागों एवं संस्थानों में किसी भी व्यक्ति का कोई भी कार्य भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक लापरवाही वजह से लंबित अथवा बाधित है और न्याय नहीं मिल पा रहा है तो अपनी-अपनी शिकायत समस्या को कांग्रेस कार्यकर्ता या पदाधिकारियों तक तत्काल पहुंचाएं।
सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगी शिकायत पेटिका
शिकायत पत्र पेटिका जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला अस्पताल के गेट पर जिला बस अड्डा पुलिस कमिश्नर कार्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9793 242 444 भी जारी किया गया है। इन्होंने किया शुभारंभ अभियान का शुभारंभ करने के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल आउटरीच प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी मेरठ मंडल कुलदीप अत्रे दीपक, प्रदेश महासचिव रत्ना पांडे, महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अध्यक्ष मुकेश यादव, जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर सोशल आउटरीच जिला अध्यक्ष जीशान चौधरी, महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा सोशल आउटरीच अध्यक्ष योगिंद्र भाटी, पूर्व एआईसीसी सदस्य एडवोकेट दिनेश अवाना, पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन, युवा कांग्रेस गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष जावेद खान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ये लोग रहे मौजूद
गौरव अधाना, अभिजीत भारद्वाज, यश भारद्वाज, अंश बैरागी, सुशील, मनप्रीत सिंह, ज्योति पाल, रवि यादव, सोहिल, रितेश कुमार, अंशु जायसवाल, अरुण प्रधान, नितिन, रोनी, डैनी, आदिल, पूजा गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।