Noida : बुधवार को राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का भव्य स्वागत नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर पर किया गया। सचिन पायलट हर वर्ष की भांति अपने पैतृक गांव वैदपुरा गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए नोएडा पहुंचे थे। इस अवसर पर राम कुमार तंवर ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ पायलट का फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर ढोल बाजे के साथ स्वागत किया।
राम कुमार तंवर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर सचिन पायलट का पैतृक जनपद होने के नाते उनका अपने गृह जनपद से विशेष लगाव रहता है। उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह समय-समय पर अपने गृह जनपद में अपने क्षेत्र के वासियों से मिलने के लिए उनके बीच में पहुंचते रहते हैं।
पायलट ने सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर सबको साथ लेकर भाईचारे का संदेश देकर इस पावन पर्व को मनाना चाहिए, हमें जाति और धर्म से उठकर सबको साथ लेकर चलने की आवश्यकता है, तभी देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। पायलट ने कहा कि मौजूदा सरकार ने आपसी भाईचारे में जहर घोलने का काम कर रही है। जिसके कारण देश में तनाव और अराजकता का माहौल फैला हुआ है।
यह कार्यकर्ता रहे उपस्थित
स्वागत कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बबली नागर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य देवेंद्र भाटी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मोनिंदर सूद वाल्मीकि, फिरे सिंह नागर, रिज़वान चौधरी, हरेन्द्र शर्मा, पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान, रामकुमार शर्मा, आरके प्रथम, अमित यादव, जगमाल मावी, कैप्टन हरलीन बाज़वा, गीता सिंह, तज़िंदर नागर, यसराम तंवर, ऊधम नागर, सूखवीर धामा, जितेन्द्र अवाना, जोगेंद्र अवाना समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।