Google Image | नोएडा में कोरोना से बिजली बिल के भुगतान में कमी आई
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की वजह से जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। इसका असर सभी विभागों पर भी पड़ा है। खासकर विद्युत निगम को कोरोना की वजह से दोहरी मार पड़ी है। पहले निगम के ज्यादातर कर्मी संक्रमण की चपेट में आ गए। अब लॉकडाउन और महामारी के खौफ से लोग काउंटर पर जाकर बिल जमा करने में हिचक रहे हैं। मगर विद्युत विभाग भी सक्रिय हो गया है। विद्युत निगम ने लोगों से घर बैठे ऑनलाइन बिल जमा करने की अपील की है। विभाग ने ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाया है। साथ ही उपभोक्ताओं को भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए पोस्टर जारी कर बिल जमा करने के प्रक्रिया को समझाया गया है। उपभोक्ता www.uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
ऑनलाइन भुगतान की अपील
अगर आप नोएडा के निवासी हैं और लॉकडाउन के कारण बिजली बिल जमा कराने के लिए विद्युत विभाग के ऑफलाइन डेस्क पर नहीं जा पा रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। अब निवासी घर बैठे आसान तरीके से ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए विद्युत निगम ने बाकायदा पोस्टर जारी कर पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि, ‘घरों से न निकलें और बिजली बिल का भुगतान ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ही करें। इसके लिए बिजली विभाग की वेबसाइट www.uppcl.org पर जाना होगा। उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करें।
ऐसे कर सकेंगे भुगतान
इसके बाद अपने बिल पर दिए नम्बर से सीधे भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को वेबसाइट पर किसी तरह के लॉगिन या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। अगर आप ग्रामीण उपभोक्ता हैं, तो पेमेंट मोड पर क्लिक के बाद रुरल पेमेंट लिंक पर क्लिक करें। शहरी उपभोक्ताओं को अर्बन बिल पेमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। रुरल पेमेंट पर क्लिक करने के बाद निर्धारित कॉलम में एकाउंट नम्बर दर्ज करना होगा। इसके बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड लिखें। उसके बाद सब्मिट कर दें। अर्बन पेमेंट मोड पर क्लिक करने के बाद निर्धारित कॉलम में एकाउंट नम्बर डालने के बाद विव पर क्लिक कर के पेमेंट कर सकते हैं।
42 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
विद्युत निगम के आला-अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों के साथ बिलिंग के लिए कैश काउंटर भी खुला हुआ है। मीटर रीडिंग और बिल भी समय पर दिया जा रहा है। लेकिन हम उपभोक्ताओं से अपील करते हैं कि वे सुरक्षा के लिहाज से ऑनलाइन पेमेंट को ही प्राथमिकता दें। लोग घरों से कम बाहर निकलें। ताकि सुरक्षित रह सकें। आपको बता दें कि बिजली विभाग के अब तक करीब 42 कर्मचारी कोरोना संक्रमण से पॉजिटि हुए हैं। इन सबका इलाज चल रहा है। कुछ कर्मी ठीक हो चुके हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।